
दरभंगा जिला के केवटी थाना अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट से सटे नदी में दरभंगा की ओर से ननौरा जा रहे हैं तीन व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार की रात्रि के 11:00 बजे लगभग ट्रक के लाइट से संतुलन खोने से बाइक समेत तीनों नदी में घुस गया।
परिजनों के अनुसार तीनों रात्रि में अंदामा स्थित मंदिर में प्रसाद खाने के लिए जा रहे थे इसी दौरान एयरपोर्ट समीप ट्रक के लाइट से बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक नदी में जाकर घटना के समय बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति नदी में घुस गया लेकिन राजन तैर करके निकला और इसकी जानकारी परिजनों को दी।
एनडीआरएफ की टीम लगातार सुबह से दोनों व्यक्तियों के शव को खोजने का प्रयास कर रहा है लेकिन खबर लिखने समय तक दोनों व्यक्ति की लाश NDRF को नहीं मिली और लगातार NDRF खोजने का प्रयास कर रहा है! बताया जाता है कि तीनों व्यक्ति राजेश रावत उर्फ पिंकू पिता कैलाश राव,सुंदरपुर बेला दूसरा व्यक्ति चंदन कुमार साहू पिता रामदेव साहू रोहिल्ला गंज और तीसरा राजन शाहू जो तैर कर निकला वो भी पिंकू के घर के आसपास का ही था!