
पति की दीर्घायु की कामना को लेकर किए जाने वाले तीज की तैयारी में अब महिलाएं जुठ गई हैं। बाजार में भी लोग समान खरीदते नजर आने लगे है। बाजार अब पूरी तरह सज चुकी हैं। लोग अब तीज के सामान की खरीदारी के लिए बाजार में खरीदारी कर रहे हैं खासकर महिलाएं पूजा और सिंगार की सामग्री लेने खुद बाजार पहुंच रही हैं। खासकर बांस से बने छोटे छोटे टोकरी फल सिंगार की दुकानों पर महिला का भीड़ नजर आ रहा है। महंगाई का भी इस बार बाजार पर असर पड़ रहा है।
वही बाजार में सामान खरीद रही महिलाएं ने बताया कि पति की लंबी आयु के लिए भगवान शिव का पूजा अर्चना किया जाता है।जिसको लेकर हम लोग बाजार में खरीदारी करने आए हुए हैं लेकिन इस बार बाजार में अधिक कीमत में सामान बिक रहा है। लेकिन यह त्यौहार है तो किसी तरह करना ही है लेकिन महंगाई के कारण हम लोग का बजट का एस्टीमेट गड़बड़ा गया है।
वही दुकानदार ने बताया कि बाढ़ आने के कारण कई दिनों तक ट्रेन का परिचालन बंद था जिसके वजह से इस बार हम लोग ही सामान लाने में महंगा पड़ा से वजह से समान का दाम अधिक है । ग्राहक आते हैं पर कीमत सुनते हैं दूसरी दुकान की ओर बढ़ जाते हैं ।