
पूर्णिया में एक कलयुगी बेटे ने स्मैक के पैसा के लिए अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मधुबनी थाना ओपी के शिवधाम की है । घटना के बाबत मृतक के बड़े पुत्र रंजीत कुमार पंडित ने कहा कि उनका पिता सखीचंद पंडित अपने ही घर पर रूफ फार्मिंग कर जीविकोपार्जन करता था। छोटा बेटा संजीत कुमार पंडित को स्मैक और नशे की लत लग गई थी।
जिस कारण वह अक्सर अपने पिता से पैसे की मांग करता था। पैसा नहीं देने पर संजीत ने रोटी पकाने वाले ताबा और लाठी डंडे से पीट-पीटकर अपने पिता सखीचंद की हत्या कर दी। संजीत पैसे के लिए पिछले 2 दिनों से उनकी पिटाई करता था। जिस कारण व काफी गंभीर हो गया ।परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया ।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वही मधुबनी थाना ओपी के प्रभारी श्याम नंदन यादव ने कहा कि आरोपी पुत्र संजीत पहले भी चोरी और नशा के आरोप में जेल जा चुका है। पिता की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।