
बिहार के बक्सर, पटना, कैमूर, रोहतास, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार में आज बारिश हो सकती है। विद्युत विनियामक आयोग जनसुनवाई के बाद बिजली दरों पर कोई फैसला करेगा। समस्तीपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस में मनचलों ने एक नर्सिंग की छात्रा पढ़ाई कर रही एक लड़की के साथ छेड़खानी की, जिससे भयभीत होकर वह चलती ट्रेन से नीचे कूद गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत के बाद चर्चा में आए बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बीघा के 11 साल के बच्चे सोनू ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वीडियो काल पर बात की। इस दौरान उसने तेज प्रताप को दो-टूक जवाब दिया कि वह उनके अंडर में काम नहीं करेगा। इस बीच एक बीजेपी नेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की बात पोस्ट की है
बिहार के बक्सर के पास तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव को लेकर बीजेपी के बेगूसराय पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने फेसबुक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वे एसी सेकंड क्लास के एस-2 कोच में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान बक्सर के समीप आवाज के साथ खिड़की के शीशे टूट गए। उनके अनुसार शायद किसी ने पत्थर चलाया था।
पटना जिले के मनेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोदीपुर के पास बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 45 वर्षीय महिला को कुचल दिया। महिला की मौत हो गई है। मौत से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लोदीपुर के निवासी गब्बर राम की पत्नी दानापुर में कार्य करती हैं। नित्य की तरह वे कार्य करने जाने के लिये सड़क पर आई कि तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।
पटना जिले के मनेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोदीपुर के पास बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 45 वर्षीय महिला को कुचल दिया। महिला की मौत हो गई है। मौत से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लोदीपुर के निवासी गब्बर राम की पत्नी दानापुर में कार्य करती हैं। नित्य की तरह वे कार्य करने जाने के लिये सड़क पर आई कि तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम हाइवे पर एकौना पावर ग्रिड के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो शिक्षकों को रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई। दोनों पवना हाई स्कूल में शिक्षक थे। वे घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।